150 दिन में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की ओर अग्रसर अमेरिका

By: Ankur Wed, 07 July 2021 4:33:24

150 दिन में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की ओर अग्रसर अमेरिका

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच वैक्सीनेशन को रफ्तार देना बहुत जरूरी हैं। अमेरिका में वैक्सीनेशन बढ़ाकर संक्रमण पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। अमेरिका ने टीकाकरण को युद्ध स्तर पर जारी रखते हुए 150 दिन में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि देश में अब तक 18 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें 90 फीसदी बुजुर्ग और 70 फीसद वयस्क यानी 27 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते के अंत तक हम 16 करोड़ अमेरिकियों के पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि देश की अब तक 18 करोड़ 20 लाख से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीम से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने के अपने लक्ष्य के करीब आते जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य 150 दिन में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने का है।

ये भी पढ़े :

# आंसुओं में डूबी सायरा बानो को शाहरुख खान ने दी सांत्वना, सामने आई तस्वीर

# ऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली जूनियर असिस्टेंट पदों पर नौकरीयां, मिलेगी 90000 रूपये प्रतिमाह तक सैलेरी

# भारत पेट्रोलियम में निकली अपरेंटिस पदों पर नौकरियां, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई

# खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़की ने चहरे पर लगाई क्रीम, सुबह हुआ कुछ ऐसा कि आ गई सकते में

# Modi Cabinet Expansion: ऐसा होगा मंत्रिमंडल का स्वरूप, 14 मंत्री जिनकी उम्र 50 साल से कम; टीम में 11 महिलाएं भी शामिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com