बीकानेर : साइबर ठगों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को बनाया निशाना, बैंक खाते से उड़ाए पैसे

By: Ankur Sun, 11 July 2021 12:21:39

बीकानेर : साइबर ठगों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को बनाया निशाना, बैंक खाते से उड़ाए पैसे

साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं और आए दिन शातिर लोगों के खातों से पैसे निकालने का काम कर रहे हैं। अब शातिरों ने एक रिटायर्ड पुलिस उपनिरीक्षक अनवर मोहम्मद खां के बैंक खाते को निशाना बनाया और उनके बैंक अकाउंट से नौ हजार रुपए किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर हो गए। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब उन्होंने अपनी बैंक डायरी में ट्रांजेक्शन की एंट्री करवाई। SHO स‍त्यनारायण गोदारा ने बताया कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने थाने में परिवाद दिया है। हम इसकी जांच करवा रहे हैं। संबंधित बैंक से उसके खाते से हुए ट्रांजेक्‍शन का रिकार्ड मांगा गया है, जो अभी तक नहीं मिला है। रिकार्ड मिलने पर मामले की जांच शुरू कर देंगे।

पीड़ित ने बताया कि उनका एसबीआई पीपी ब्रांच में बचत खाता है। उस खाते से 24 मार्च 2021 को नौ हजार रुपए Atyati Technologies Dav Rural Baking Of Git Mumbai के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। जबकि मेरा इस खाताधारक से किसी प्रकार का कोई लेन-देन ही नहीं है। इस मामले को लेकर जब मैंने ब्रांच में संबंधित अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने मुझे जांच कराने का आश्वासन दिया। लेकिन, अभी तक बैंक की ओर से इस मामले की जांच नहीं की गई है। इस बीच, मैंने सदर पुलिस थाने में इसकी शिकायत करते हुए मामला दर्ज करने की गुहार लगा दी। रिटायर्ड थानेदार अनवर खां का कहना है कि उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर अब तक जो छानबीन की है उसमें पता चला है कि केवल उनके ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोगों के खातों से भी इसी तरह पैसे निकाल लिए गए है।

ये भी पढ़े :

# Delhi: Unlock-7 की गाइडलाइन जारी, ट्रेनिंग के लिए 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे ऑडिटोरियम-हॉल

# Wimbledon : 40 साल बाद यह कारनामा करने वाली पहलीं खिलाड़ी बनीं बार्टी, क्रिकेट में भी आजमा चुकी हैं हाथ

# आपके भोजन को चटाकेदार बनाने का काम करेगा अचार का पराठा #Recipe

# चाय के साथ लें आलू मठरी का स्वाद, मिनटों में बनकर होगी तैयार #Recipe

# कोरोना के दो वैरिएंट्स से संक्रमित हुई महिला, अस्पताल में मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com