अरुणाचल प्रदेश के सियांग में बड़ा हादसा, सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश; रेस्क्यू टीम रवाना
By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 Oct 2022 12:47:15
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में आज यानी शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हो गया। यह जगह टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूरी पर स्थित है। गुवाहाटी के डिफेंस पीआरओ ने जानकारी दी कि रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया है और जहां यह हादसा हुआ है, वह सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है।
फिलहाल, सेना का कौन सा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और कितने लोग इसमें सवार थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV संस्करण है।