Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग की एक पुरानी हुडी हाल ही में 15,875 डॉलर (लगभग 13 लाख रुपये) में नीलाम हुई। यह हुडी फेसबुक के शुरुआती दिनों की है और इसके अंदर कंपनी का मूल मिशन वक्तव्य छपा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि जुकरबर्ग ने इसे अपने शुरुआती करियर में अक्सर पहना था। इस हुडी की नीलामी जूलियन्स ऑक्शन्स द्वारा "स्पॉटलाइट: हिस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी" नीलामी के तहत की गई। शुरुआत में इसकी अनुमानित कीमत 1,000 से 2,000 डॉलर के बीच रखी गई थी, लेकिन यह 22 बोलियों के बाद 15,875 डॉलर में बिकी।
क्या है खासियत?
इस हुडी पर जुकरबर्ग का हस्तलिखित नोट भी शामिल था, जिसमें उन्होंने इसे अपने पसंदीदा पुराने स्कूल के फेसबुक हुडीज़ में से एक बताया। उन्होंने लिखा, "शुरुआती दिनों में मैंने इसे हर समय पहना था। इसकी आंतरिक परत पर हमारा मूल मिशन वक्तव्य भी है। आनंद लेना।" इस नीलामी से प्राप्त धनराशि टेक्सास में स्कूली बच्चों की शिक्षा पर खर्च की जाएगी।