दौसा : सो रहे अधेड़ की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

By: Ankur Mon, 05 July 2021 2:45:52

दौसा : सो रहे अधेड़ की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

बीती रात जिले के महुवा क्षेत्र में तब हडकंप मच गया जब छप्परपोश में सो रहे अधेड़ की हत्या कर दी गई। इस हत्या का कारण बीती रात हुई रंजिश को बताया जा रहा हैं जिसमें कई युवक मृतक भरोसी के घर पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था। उस दौरान बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ था। आक्रोशित ग्रामीणों ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे 21 पर जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर दोनों ओर लम्बा जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को महुवा सीएचसी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार समलेटी गांव में हाइवे के पास एक छप्परपोश में सो रहे अधेड़ भरोसी बाबा की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने लाठी व सरिए से वार कर हत्या कर दी। सोमवार सुबह वारदात का पता लगने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया तथा एनएच 21 पर जाम लगा दिया। करीब पांच किलोमीटर लम्बा खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे डिप्टी एसपी हवासिंह व थाना अधिकारी कृष्ण कुमार अधिकारियों ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद में पूर्व मंत्री गोलमा देवी भी मौके पर पहुंची तथा समझाइश कर जाम खुलवाया।

ये भी पढ़े :

# झुंझुनूं : घरेलू सामान खरीदकर घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर, हुई मौत

# Bihar Unlock 4: नीतीश सरकार ने लिया फैसला - बिहार में बुधवार से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

# दौसा : घाटी क्षेत्र में पहाडी पर पड़ा मिला लापता महिला का शव, आने लगी थी बदबू

# नागौर : ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत

# चेन स्मोकर है 'तारक मेहता..' के बापूजी चंपकलाल का किरदार, अपने बेटे जेठालाल के साथ करते हैं खूब गाली-गलौच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com