हैदराबाद: बैडमिंटन खेलते हुए 38 साल के शख्स की हार्ट अटैक से मौत

By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Mar 2023 10:25:54

हैदराबाद: बैडमिंटन खेलते हुए 38 साल के शख्स की हार्ट अटैक से मौत

हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित लालपेट में मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे बैडमिंटन खेल रहे 38 साल के एक शख्स की अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम श्याम यादव था। श्याम के परिवार ने बताया कि वे ऑफिस से लौटने के बाद हर रोज बैडमिंटन खेलने के लिए जाया करता था। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं, जिन लोगों के वह खेला करता था वह लोग हैरान हैं। उनका कहना है कि श्याम काफी फिट था। हम लोग हर रोज बैडमिंटन खेला करते थे।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम बैंडमिंटन खेल रहे श्याम को दिल का दौरा पड़ा और वह अचेत हो गया। इसके बाद उसके साथी उसे इलाज के नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने श्याम को मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com