बिजनेसमैन पहले तो जुए में हार गया 40 करोड़ रुपये फिर कसीनो पर ही कर डाला केस कि मुझे खेलने ही क्यों दिया?

By: Ankur Wed, 02 Feb 2022 7:26:21

बिजनेसमैन पहले तो जुए में हार गया 40 करोड़ रुपये फिर कसीनो पर ही कर डाला केस कि मुझे खेलने ही क्यों दिया?

दुनियाभर में कई कसीनो हैं जहां लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं। कुछ लोग जेब भरकर निकलते हैं तो कुछ लोग खाली जेब लौटते हैं। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां बिजनेसमैन पहले तो जुए में 40 करोड़ रुपये हार गया लेकिन उसके बाद कसीनो पर ही केस कर डाला कि उसे खेलने से रोका क्यों नहीं। यह मामला वैसे तो साल 2015 का है, लेकिन अब इसका फैसला आ चुका है। यह बड़ा ही अजीबोगरीब मामला है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुए में करोड़ों रुपये हारने वाले इस शख्स का नाम हान जोह लिम है। वह मलेशिया के एक बिजनेसमैन हैं। दरअसल, मामला कुछ यूं है कि हान जोह साल 2015 में बिजनेस ट्रिप पर लंदन गए थे, लेकिन उससे पहले ही यानी साल 2014 में ही उन्होंने एक प्राइवेट कसीनो ज्वाइन किया था। इसी कसीनो में वो जुआ खेलने गए और खेलते-खेलते 40 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि हार गए। इसके बाद तो लिम कसीनो पर ही भड़क गए और उसी पर केस ठोक दिया।

उन्होंने गैंबलिंग एक्ट 2005 के तहत कसीनो पर केस करते हुए कहा कि उन्होंने जो पैसे हारे, उसमें कसीनो वाले की गलती है। उनका कहना था कि जब कसीनो वाले ने देखा कि वह हार रहे हैं तो उन्होंने उन्हें रोका क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि कसीने वाले को मुझे जुआ खेलने से रोकना चाहिए था। उन्होंने 40 करोड़ रुपये जुए में हारने के पीछे का कारण बताते हुए यानी कसीनो पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने ही उन्हें लालच में फंसा दिया और जुआ खेलने के लिए उकसाया, जिसमें वह बार-बार हारते रहे और अपने करोड़ों रुपये गंवा दिए। हालांकि अब कोर्ट का फैसला आ चुका है और इस मामले में कसीनो की जीत हुई है, यानी हान जोह लिम केस भी हार गए हैं और अपना सारा पैसा भी गंवा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हान जोह की कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये के आसपास है।

ये भी पढ़े :

# भारत का अनोखा शहर जहां बजता हैं राष्ट्रगान और थम जाता हैं सबकुछ

# आखिर क्या हैं सड़क किनारे लगे मील के पत्थर के रंगों का राज? जानें वजह

# कोवीशील्ड वैक्सीन की वजह से हुई मेरी बेटी की मौत, दें 1,000 करोड़ रुपए का मुआवजा, पढ़े पूरा मामला

# मध्यप्रदेश : फ्री फायर गेम की ऐसी बुरी लत कि बच्चों ने घर में ही की चोरी, 20 हजार रुपए और चुराए गहनें

# Nora Fatehi दुबई में कर रहीं एंजॉय, ब्लैक बिकिनी में फोटो शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com