जिला कलक्टर के आदेश पर रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध गैस सिलेंडर भंडारण और रीफिलिंग का खुलासा, 22 घरेलू सिलेंडर और 2 कांटे जब्त

By: Sandeep Gupta Thu, 09 Jan 2025 12:27:36

जिला कलक्टर के आदेश पर रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध गैस सिलेंडर भंडारण और रीफिलिंग का खुलासा, 22 घरेलू सिलेंडर और 2 कांटे जब्त

जयपुर। जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर बुधवार को जिला रसद कार्यालय द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रिफीलिंग का पर्दाफाश किया है।

जिला रसद अधिकारी श्री त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी श्री अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में प्रवर्तन दस्ते ने बजाज नगर स्थित एक दुकान में छापा मारा। टीम ने मौके से 5 किलो की क्षमता के 13 छोटे गैस सिलेंडर सहित कुल 22 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किये।

उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दल ने मौके से 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी जब्त किये हैं। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती गौरा मीणा एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती सुनीता चौधरी भी प्रवर्तन दल में शामिल रहीं।

ये भी पढ़े :

# रद्द नहीं होगी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021, भजनलाल सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया जवाब

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com