पेरू के ट्रुजिलो शहर में स्थित ‘रियल प्लाजा ट्रुजिलो’ शॉपिंग मॉल में बड़ा हादसा हुआ, जहां फूड कोर्ट की लोहे से बनी भारी छत गिरने से छह लोगों की जान चली गई और 78 लोग घायल हो गए। रक्षा मंत्री वाल्टर एस्टुडिलो ने इस हादसे की पुष्टि की है।
भारी छत बनी जानलेवा
करीब 700 से 800 वर्ग मीटर में फैली इस लोहे की छत के गिरने से मॉल में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय अग्निशमन विभाग के अनुसार, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 30 घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 48 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
Shopping mall roof collapse in northern Peru leaves 6 dead, 78 injured https://t.co/qn28XVH61u
— The Associated Press (@AP) February 23, 2025
राहत और बचाव कार्य जारी
अग्निशमन विभाग प्रमुख लुइस रोन्कल ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं, ट्रुजिलो के मेयर मारियो रेयना ने एहतियातन पूरे मॉल को बंद करने का आदेश दिया है। इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।