महाराष्ट्र MLC Election Result 2024: भाजपा के चार, शिवसेना और एनसीपी के दो-दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की

By: Rajesh Bhagtani Fri, 12 July 2024 7:57:31

महाराष्ट्र MLC Election Result 2024: भाजपा के चार, शिवसेना और एनसीपी के दो-दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की

मुम्बई। महाराष्ट्र में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के लिए 11 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महायुति और महा विकास गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबले में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

एमएलसी चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, परिणय फुके और अमित गोरखे समेत बीजेपी उम्मीदवारों को 26-26 वोट मिले हैं, जबकि जयंत पाटिल को अब तक सिर्फ़ 8 वोट मिले हैं। वहीं, एनसीपी के शिवाजीराव गर्जे को 24 वोट मिले हैं। चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को 22.76 वोट हासिल करने की ज़रूरत होती है।

अब तक भाजपा की पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे, राकांपा के राजेश विटेकर, शिवाजीराव गर्जे, शिवसेना के कृपाल तुमाने, भावना गवली और कांग्रेस की प्रदन्या राजीव सातव चुनाव जीत चुके हैं।

भाजपा ने पांच उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसके सहयोगी दलों एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा की ओर से पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को मैदान में उतारा गया है।

शिवसेना ने कृपाल तुमाने, भावना गवली को मैदान में उतारा है, जबकि एनसीपी ने राजेश विटेकर और शिवाजीराव गर्जे पर उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ। सभी नतीजे आज शाम तक घोषित होने की उम्मीद है। राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहाँ विधान सभा के 274 मौजूदा सदस्य निर्वाचक मंडल का गठन करते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com