उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के फाफामऊ के बेला कछार की पार्किंग में सो रहे दो श्रद्धालुओं की कुचलकर मौत हो गई। मुरादाबाद के 35 वर्षीय गीतेश सैनी की बस से कुचलकर मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ महाकुंभ मेले में आए थे और संगम स्नान के बाद रात में पार्किंग में सो गए थे।
वहीं, बिहार के 48 वर्षीय अनिल ठाकुर भी पार्किंग में सो रहे थे। क्रेटा कार के बैक करने के दौरान वह चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गए। वह अपनी पत्नी लाल मुन्नी के साथ गंगा स्नान के लिए आए थे।
जानकारी के अनुसार, फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, दोनों वाहनों के ड्राइवर दुर्घटना के बाद फरार हो गए हैं।
महाकुंभ मेले के 43वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही है। सुबह 08:00 बजे तक 35 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
23 फरवरी तक कुल 62 करोड़ 06 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी। महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर 26 फरवरी को महाकुंभ 2025 के समापन तक 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है, जबकि सरकार ने पहले पूरे महाकुंभ के दौरान 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया था।