मध्य प्रदेश में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन, खत्म हुईं अलॉटेड वैक्सीन

By: Pinki Wed, 30 June 2021 11:13:58

मध्य प्रदेश में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन, खत्म हुईं अलॉटेड वैक्सीन

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की कुल संख्या 7,89,771 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 18 और लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,954 हो गई है। वहीं, प्रदेश में आज वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं हो सकेगा। प्रदेश को अलॉटेड वैक्सीन 2 दिन पहले खत्म हो गईं हैं। जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होने के चलते वैक्सीन खत्म हो गई हैं। वहीं आज करीब 10 लाख वैक्सीन और आने की उम्मीद है। इसके बाद कल से फिर 2 दिवसीय‌ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा।

मध्यप्रदेश में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हवाला देते हुए मंगलवार को बताया कि अब तक मध्यप्रदेश में 2 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण महा अभियान के पांचवें दिन सोमवार को रात 8 बजे तक प्रदेश में 4।48 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया।

अधिकारी ने बताया कि महा अभियान में 30 जून के पहले ही प्रदेश ने 50 लाख टीके लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया। इसी बीच, संचालक, एनएचएम (टीकाकरण मध्यप्रदेश) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि 29 और 30 जून को टीकाकरण का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक जुलाई को केवल कोविशील्ड टीके के सत्र आयोजित होंगे। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अवगत करा दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को भी बेअसर कर सकती है यह वैक्सीन, जानें क्या कहती है अमेरिका के टॉप हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी

# तीसरा T20 मैच : कांटे की टक्कर में जीता दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया

# मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

# कोरोना के बदलते वैरिएंटस से बचा सकती है कोवैक्सिन की बूस्‍टर डोज: ICMR-NIV

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com