लखनऊ-रामेश्वर ट्रेन में लगी आग, 8 मरे, 20 घायल
By: Rajesh Bhagtani Sat, 26 Aug 2023 09:22:33
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस में आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तरप्रदेश के हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। दक्षिण रेलवे का कहना है कि ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर की तस्करी कर रहे थे और इसी वजह से आग लगी।
मदुरै कलेक्टर ने हादसे में 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती करवाया गया है।