आज बरसाने में खेली जाएगी लट्‌ठमार होली, कल प्रसादी में भक्तों ने जमकर लूटे लड्डू

By: Ankur Tue, 23 Mar 2021 11:26:20

आज बरसाने में खेली जाएगी लट्‌ठमार होली, कल प्रसादी में भक्तों ने जमकर लूटे लड्डू

होली का त्यौहार आने को हैं और जब भी कभी होली की बात आती हैं तो बरसाने की होली सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं। बीते दिन सोमवार की सुबह श्रीजीधाम बरसाने की गलियां राधे-राधे के जयकारों से गूंज रही थी। जहां लड्डू होली खेली गई और भक्तगण एक-दूसरे को धक्का देकर लड्डू प्रसादी लूटते नजर आए। आज इस कड़ी में लट्‌ठमार होली खेली जानी हैं जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। नंदगांव से होली खेलने का न्योता देने बरसाने आए हुरियारे (पंडा) को बतौर स्वागत सोमवार शाम भोग के लिए लड्‌डू दिए गए। करीब 450 साल से ज्यादा पुरानी इस परम्परा के तहत मंदिर से लड्‌डुओं की बौछार भी की गई। मंगलवार को यहां रंगीली गली में लट्‌ठमार होली होगी।

शाम 4:45 बजे राधारानी मन्दिर के गेट खुलते ही लड्डू फेंकने शुरु कर दिए गए। करीब 5 बजे मंदिर के पुजारी अंकित गोस्वामी, गोलू गोस्वामी पांडा बनकर समाज गायन के साथ ही चौक में नाचने लगे। इस दौरान पांडे को भक्तों ने लड्डू भोग दिए,तो पांडे भी रंग गुलाल के बदराओं के बीच “नन्दगांव कौ पांडो ब्रज बरसाने आयौ। भरि होरी के बीच सजन समध्याने धायौ। की धमार पर नाचने लगे। इस दौरान ला़डलीजी महल से सुदामा चौक में बाजार, फूल गली होते हुए रंगेश्वर महादेव तक होली की दूसरी चौपाई भी निकाली गई।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : जिला प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, RTPCR रिपोर्ट नही तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिताने 15 दिन

# अजमेर : नाईट कर्फ्यू में सुनसान दिखे रास्ते, दिन में उड़ी नियमों की धज्जियां, बाजारों में मेले जैसा नजारा

# कोटा : कोरोना फिर से बढ़ा रहा चिंता, मार्च के इन 22 दिनों में एक्टिव केस हुए दोगुने

# उदयपुर : 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए धरा गया बिजली विभाग का सहायक अभियंता, ACB ने की कारवाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com