सोशल मीडिया पर मशहूर होने की 'कुमारी आंटी' को मिली सजा, अब नहीं खिलाएंगी चिकन मटन, बंद हुई दुकान

By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 Jan 2024 4:43:24

सोशल मीडिया पर मशहूर होने की 'कुमारी आंटी' को मिली सजा, अब नहीं खिलाएंगी चिकन मटन, बंद हुई दुकान

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां लोगों को नेम फेम सब मिल जाता है। लोग रातों रात वायरल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही 'कुमारी आंटी' के साथ भी हुआ। वो अपनी दुकान की वजह से काफी फेमस हो गई थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर फेम मिलना 'कुमारी आंटी' के लिए मुसीबत बनकर सामने आया है। 'कुमारी आंटी' को अब अपनी दुकान बंद करनी पड़ रही है।

सोशल मीडिया पर मशहूर हुई कुमारी आंटी की खाने की दुकान हैदराबाद में थी। कुमारी आंटी चावल और चिकन, मटन की दुकान चलाती हैं। लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने उनसे कहा है कि उन्हें सड़क किनारे अपनी दुकान बंद करनी होगी। क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि पुलिस ने उनसे ही दुकान बंद करने को कहा। जबकि पड़ोस की अन्य दुकानों को बिना किसी परेशानी काम करने दिया जा रहा है। अब ऐसा माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर मशहूर होने का खामियाजा महिला को भुगतना पड़ सकता है।

ऐसा नहीं है कि महिला ने हाल ही में ये दुकान खोली हो। महिला कई साल से इस स्थान पर काम कर रही हैं और सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय चला रही थीं, लेकिन दुख की बात है कि सोशल मीडिया के चलते उनकी दुकान ज्यादा चर्चा में रहने लगी जिसके चलते लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा होने लगे थे। जिससे ट्रैफिक जाम होने लगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com