8वीं-9वीं क्लास के बच्चों के बैग्स से मिले कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां, मचा हड़कंप
By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Dec 2022 11:06:56
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कुछ स्कूलों में छात्रों के बैग्स से कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, सिगरेट व्हाइटनर समेत कई आपत्तिजनक चीजें मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल फोन के इस्तेमाल की शिकायतें मिलने के बाद स्कूलों में बच्चों के बैग्स की औचक जांच की गई थी, उसी दौरान इन चीजों के मिलने का मामला सामने आया।
रिपोर्ट के मुताबिक, 8वीं, 9वीं और 10वीं क्लास के छात्रों के स्कूल बैग में कैश और सेल फोन भी देखे गए। इस घटना के बाद कर्नाटक में स्कूलों के एसोसिएटेड मैनेजमेंट (KAMS) ने शहर के स्कूलों से बच्चों के स्कूल बैग में नियमित रूप से तलाशी लेने के आदेश दिए हैं।इस मामले में स्कूल प्रबंधनों ने छात्रों को सस्पेंड करने के बजाए व्यवहार परिवर्तन देखने के लिए छात्रों केलिए काउंसलिंग सेशन कराने का फैसला लिया है।
एक प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूलों ने इस मामले को हल करने के लिए माता-पिता और शिक्षकों की बैठकें भी आयोजित कराईं। सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि बच्चों के माता-पिता भी इस तरह की घटनाओं के बारे में जानकर स्तब्ध हैं। पैरेंट्स की मानें तो उन्होंने भी काफी कुछ दिनों से अपने बच्चों के व्यवहार में बदलाव देखा है।
KAMS के महासचिव डी शशि कुमार ने बताया, 'हमें कुछ स्कूलों में कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और यहां तक कि पानी की बोतलों में शराब भी मिली है। इतना ही नहीं, 5वीं क्लास तक के छात्रों में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और डराने-धमकाने जैसी हरकतें भी देखी गईं।'