कर्नाटक में डेली केस के सभी रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में मिले 50 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

By: Pinki Mon, 24 Jan 2022 08:54:41

कर्नाटक में डेली केस के सभी रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में मिले 50 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

कोरोना संक्रमण को लेकर दिनोंदिन शोध की जा रही है। ऐसे में रविवार को सामने आए एक शोध ने चिंता बढ़ा दी है। इस शोध में कहा गया है कि भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) का अब कम्‍युनिटी स्‍प्रेड (Corona Community Spread) शुरू हो गया है और बड़े शहरों में यह काफी हावी है। इस बीच कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 50,210 नए मामले मिले हैं। ये कोरोना की किसी भी लहर में एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले दूसरी लहर में 5 मई 2021 को कर्नाटक में 50,112 मामले मिले थे। शनिवार को 42,470 नए संक्रमित मिले थे, जबकि 35,140 लोग ठीक हुए और 26 लोगों की मौत हो गई थी। यानी नए केस में 7740 बढ़ोतरी हुई है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 22,842 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। फिलहाल यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3.57 लाख है, पॉजिटिविटी रेट 22.78% है।

24 घंटे में 3.05 लाख नए मामले आए

पूरे देश की बात करे तो रविवार को एक दिन में 3 लाख 5 हजार 322 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.42 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 435 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को 3 लाख 33 हजार 533 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इस दौरान 2.59 लाख लोग ठीक हुए थे, जबकि 525 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को 3.37 लाख संक्रमित मिले थे और 488 लोगों की मौत हुई थी। एक्टिव केस की बात करें तो फिलहाल देश में 22.43 लाख एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़े :

# Winter Olympics से पहले चीन ने बढ़ाई सख्ती, कोरोना टेस्ट के लिए अब प्राइवेट पार्ट से लिया जाएगा सैंपल

# 'स्टील्थ ओमिक्रॉन' ने बढ़ाई चिंता, 28 से ज्यादा म्यूटेशन, 40 से अधिक देशों में पाया गया, जानें बड़ी बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com