झारखंड: जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक गिरा युवक, मौके पर हुई मौत

By: Priyanka Maheshwari Sat, 25 June 2022 08:41:12

झारखंड: जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक गिरा युवक, मौके पर हुई मौत

झारखंड के पलामू में एक बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। जिम में वर्कआउट करने के दौरान एक 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई उसकी पहचान पपलू दीक्षित के रूप में हुई है। वो गुरुवार की सुबह हर दिन की तरह सुबह 6 बजे वर्कआउट करने के लिए जिम गए थे और करीब आधा घंटे बाद अचानक वर्कआउट के दौरान जिम में दम तोड़ दिया। वह बीते तीन महीने से लगातार जिम आ रहे थे।

जिम में संचालक ने बताया क्या हुआ था?

जिम संचालक कौशल यादव के मुताबिक, पपलू ने गुरुवार को करीब आधा घंटा अलग-अलग तरह का वर्कआउट किया। इसी दौरान वजन उठाते हुए पपलू अचानक बेहोश हो गए। जिम में मौजूद लोगों ने उनके चेहरे पर पानी डाला। उन्हें होश में लाने का काफी कोशिश की गई, लेकिन पपलू पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्हें तत्काल एमएमसीएच इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पपलू दीक्षित का जिम करते हुए अचानक गिरने का सीसीटीवी का फुटेज भी शुक्रवार को सामने आ गया है।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार, 24 जून को सामने आया। जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि पपलू लगातार वर्कआउट कर रहे हैं और वजन उठाते हुए अचानक वो थोड़ी देर के लिए रुकते हैं। कुछ ही सेकंड में वो वजन के साथ ही अचानक नीचे गिर जाते हैं।

उधर, मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा। हालाकि, इस पूरी घटना को लेकर डॉक्टर का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com