झारखंड: शादी का झांसा देकर 5 दिनों तक नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध, बेसुध हुई तो सड़क पर फेंका

By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 July 2022 09:33:10

झारखंड: शादी का झांसा देकर 5 दिनों तक नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध, बेसुध हुई तो सड़क पर फेंका

झारखंड के बोकारो से नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने के आरोप में तेनुघाट ओपी पुलिस ने ने शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर 4 से 5 दिनों तक अपने घर में रखा। इस दौरान उसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया, बाद में उसे पेटरवार कॉलेज चौक पर ले जाकर अचेत अवस्था में छोड़ दिया।

इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज कर रौशन करमाली नाम के एक शख्स को उसके घर से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी को सोमवार की सुबह सूचना मिली थी कि एक नाबालिग तेनुघाट कॉलेज के पास अचेतावस्था में गिरी पड़ी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि तेनुघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत उलगड़ा के कटहटांड निवासी रौशन करमाली ने उसे 4-5 दिनों तक अपने घर पर रखा। रौशन ने शादी करने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर रविवार की शाम को उसने पेटरवार चौक पर ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# झारखंड: 4 साल की बच्ची नहीं कर रही थी पढ़ाई, माता-पिता ने हाथ-पैर बांधकर पीटा, हुई मौत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com