15 हजार यात्रीभार वाले जयपुर एयरपोर्ट पर सबसे कम 645 यात्रियों का हुआ आवागमन

By: Ankur Fri, 21 May 2021 1:48:41

15 हजार यात्रीभार वाले जयपुर एयरपोर्ट पर सबसे कम 645 यात्रियों का हुआ आवागमन

जयपुर एयरपोर्ट के हाल बेहाल होते नजर आ रहे हैं जहां 15 हजार यात्रीभार वाले जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को सबसे कम 645 यात्रियों का ही आवागमन हुआ। लेकिन मंगलवार और बुधवार को देश के अन्य सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में से जयपुर का यात्रीभार सबसे कम रहा। जयपुर एयरपोर्ट ने एक्यूआई सर्वे में सोमवार को देश में सैकंड रैंक हासिल की। वहीं एयरपोर्ट ने बुधवार को दूसरा रिकॉर्ड भी बना डाला। ऐसा रिकॉर्ड जयपुर सहित अन्य कोई भी एयरपोर्ट बनाना नहीं चाहता, क्योंकि ये पॉजिटिव की बजाय नेगेटिव होता है।

दरअसल बुधवार को कोरोना के चलते एयरपोर्ट से अराइवल में 340 और डिपार्चर में सबसे कम हैं 305 यात्री रहे। वहीं मंगलवार को यह आंकड़ा अराइवल में 545 और डिपार्चर में 430 रहा। एविएशन एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर यह स्थिति आगे भी रहती है, तो सभी एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट्स का संचालन स्थिति सामान्य नहीं होने तक पूरी तरह बंद कर सकती हैं। बुधवार को स्पाइसजेट की अमृतसर, मुंबई, अहमदाबाद, इंडिगो की दिल्ली, गो एयर की मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरू और एयर एशिया की हैदराबाद फ्लाइट रद्द रही। गौरतलब है कि कोरोना से पहले एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 15 हजार यात्रीभार होता था।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान के 6 जिले से गुरुवार को आई अच्छी खबर, नहीं हुई एक भी मौत

# बीकानेर : 332 नए कोरोना संक्रमित से दोगुने 777 हुए रिकवर, एक्टिव केस घटकर रह गए 5074

# सवाई माधोपुर : नए मामलों से चार गुना मरीज हुए ठीक, 10 प्रतिशत रही पाजिटिविटी रेट

# दौसा : हुई अब तक की सबसे कम सैंम्पलिंग, मिले 76 पाॅजिटिव, 86 प्रतिशत पर पहुंची रिकवरी दर

# टोंक : कम होते दिखाई दे रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 52 नए पॉजिटिव, 132 रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com