यात्रियों की कमी के चलते भारतीय रेलवे ने रद्द की ये 7 जोड़ी ट्रेनें, देखे लिस्ट

By: Pinki Fri, 21 May 2021 4:41:06

यात्रियों की कमी के चलते भारतीय रेलवे ने रद्द की ये 7 जोड़ी ट्रेनें, देखे लिस्ट

यात्रियों की कमी के चलते भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। ये सारी ट्रेनें पश्चिम बंगाल की सीमा के अंदर ही चलती हैं, इसलिए इनके रद्द होने से लोकल यात्रियों पर बड़ा असर पड़ेगा। पूर्वी रेलवे ने इन 7 जोड़ी ट्रेनों के अलावा धनबाद, मुजफ्फरपुर और देवघर को आने-जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया है।

यह है रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

03011 हावड़ा-मालदा टाउन स्पेशल,
03012 मालदा टाउन-हावड़ा स्पेशल,
03017 हावड़ा-अजिमगंज स्पेशल,
03018 अजिमगंज-हावड़ा स्पेशल,
03113 कोलकाता-लालगोला स्पेशल,
03114 लालगोला-कोलकाता स्पेशल,
03465 हावड़ा-मालदा टाउन स्पेशल
03566 मालदा टाउन-हावड़ा स्पेशल
03141 सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल
03142 न्यू अलीपुरद्वार- सियालदह स्पेशल
03145 कोलकाता - राधिकपुर स्पेशल
03146 राधिकपुर स्पेशल - कोलकाता स्पेशल
03161 कोलकाता - बालुरघाट स्पेशल
03162 बालुरघाट - कोलकाता स्पेशल

उत्तर रेलवे ने भी रद्द की थीं ट्रेनें

02287 सियालदह-बीकानेर जंक्शन दुरंतो स्पेशल को 23 मई 2021 से
02288 बीकानेर जंक्शन-सियालदह दुरंतो स्पेशल को 25 मई 2021से
05203 बरौनी जंक्शन-लखनऊ एक्स्प्रेस स्पेशल को 22 मई 2021 से
05204 लखनऊ-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल को 23 मई 2021 से
05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल को 27 मई 2021 से
05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल को 29 मई 2021 से

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 3009 संक्रमित; 7288 हुए ठीक

# डॉक्टर्स से बात करते हुए भावुक हुए PM मोदी, बोले- वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीन लिया

# अब नहीं लेना पड़ेगा गले से स्वाब, सिर्फ गरारा करने से होगी कोरोना जांच, मिली ICMR की मंजूरी

# Covid In Children : क्या तीसरी लहर की और इशारा कर रहे बच्चों में संक्रमण के ये आकड़े?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com