बिहार: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 1 नवंबर से इन 3 रूटों पर चलेगी नई ट्रेन

By: Pinki Fri, 29 Oct 2021 1:52:40

बिहार: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 1 नवंबर से इन 3 रूटों पर चलेगी नई ट्रेन

भारतीय रेल ने बिहार को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। दीपावली और छठ महापर्व के चलते पूर्व-मध्‍य रेल ने बिहार के तीन रेल रूट (सहरसा, दरभंगा और सोनपुर रेलखंड) पर 1 नवंबर से एक-एक जोड़ी नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। त्‍योहारी सीजन में नई ट्रेन के चलने से लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है।

जानकारी के अनुसार, सहरसा-सरायगढ़, दरभंगा-हरनगर और सोनपुर-समस्तीपुर के बीच 3 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों से यात्रा करने वालों को COVID-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। तीन रेल रूट पर नई ट्रेन चलाने मकसद मौजूदा ट्रेनों पर यात्रियों के भार को कम करना है।

ट्रेन नंबर 05524: सहरसा-सरायगढ़ डेमू स्‍पेशल पैसेंजर 1 नवंबर 2021 से अगली सूचना तक रोजाना सहरसा से शाम 4:45 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 6:50 मिनट पर सरायगढ़ पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05523: सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल 1 नवंबर अगली सूचना तक रोजाना सरायगढ़ से शाम 7:30 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए रात 10 बजे सहरसा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05591: दरभंगा-हरनगर स्‍पेशल पैसेंजर 1 नवंबर से अगली सूचना तक रोजाना दरभंगा से सुबह 9:35 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12:15 मिनट पर हरनगर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05592: हरनगर-दरभंगा स्‍पेशल पैसेंजर 1 नवंबर से अगली सूचना तक रोजाना हरनगर से शाम 3:15 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6:20 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05512: सोनपुर-समस्तीपुर स्‍पेशल पैसेंजर 1 नवंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन सोनपुर से 4:08 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 8:30 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05511: समस्तीपुर-सोनपुर स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 नवंबर से अगली सूचना तक रोजाना समस्तीपुर से शाम 7:30 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11:55 मिनट पर सोनपुर पहुंचेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com