नागौर : डीजल के नाम पर चल रहा था अवैध केमिकल सप्लाई और बिक्री का कारोबार, पुलिस ने पकड़ा जखीरा

By: Ankur Fri, 03 Sept 2021 12:54:35

नागौर : डीजल के नाम पर चल रहा था अवैध केमिकल सप्लाई और बिक्री का कारोबार, पुलिस  ने पकड़ा जखीरा

गुरुवार देर रात कुचेरा बस स्टैंड व भैरूंजी चौराहा के बीच एक गोदाम पर पुलिस ने कारवाई की जहां डीजल के नाम पर चल रहा था अवैध केमिकल सप्लाई और बिक्री का कारोबार खुलेआम चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर सफेद केमिकल तेल का जखीरा बरामद किया। हांलाकि भनक लगते ही आरोपी भाग निकले। कुचेरा SHO राजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि शहर में केमिकल तेल का गोदाम, ट्रक टैंकर, ट्रैक्टर और पिकअप पकड़े गए हैं। रसद विभाग को सूचना दी है। रसद विभाग की टीम के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पंप मालिकों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जब कार्रवाई करने पुलिस पहुंची तो मौके पर काम कर रहे कर्मचारी भाग निकले और तेल सप्लाई के पाइप खुले ही छूट गए, जो तेल जब्त किए गए हैं वो टेंपों से लेकर जेसीबी और ट्रक जैसे वाहनों में काम में लेते थे। पुलिस ने नागौर रसद विभाग की टीम को कार्रवाई की सूचना दे दी है। मौके से केमिकल जब्त कर गोदाम में करीब 200 ड्रम, बूस्टर मशीनें, एक ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक पिकअप और 30 हजार लीटर क्षमता का एक टैंकर भी पुलिस ने जब्त किया है।

ये भी पढ़े :

# सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर लेकर घर रवाना हुए परिजन, दो बजे होगा अंतिम संस्कार

# डेंगू और वायरल बुखार की चपेट में उत्तर प्रदेश, लखनऊ में करीब 400 लोग अस्पताल में भर्ती, फिरोज़ाबाद में 70 की मौत

# पाली : मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, महिला पशुपालक सहित 50 भेड़ों की मौत

# राहुल महाजन ने कहा - सिद्धार्थ को देखकर शहनाज का चेहरा पीला पड़ गया था, मां के आंखों में आंसू तो थे लेकिन...

# डाक विभाग की अच्छी पहल के तहत आप भी भेज सकते हैं गोल्ड मेडलिस्ट अवनी को शुभकामना संदेश, जानें कैसे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com