हैदराबाद में पब पर छापेमारी के दौरान कोकीन बरामद, मशहूर हस्तियों के बच्चों समेत 142 लोग हिरासत में

By: Priyanka Maheshwari Sun, 03 Apr 2022 11:24:36

हैदराबाद में पब पर छापेमारी के दौरान कोकीन बरामद, मशहूर हस्तियों के बच्चों समेत 142 लोग हिरासत में

हैदराबाद में पुलिस ने एक बड़ी रेव पार्टी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने साउथ एक्टर नागार्जुन की बेटी सहित 142 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पार्टी के दौरान कोकिन और ड्रग्स मिले है। पार्टी में टॉलीवुड अभिनेता नागा बाबू की बेटी और अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला एवं गायक राहुल सिप्लीगंज भी मौजूद थे। पार्टी करते पाए जाने वालों में आंध्र प्रदेश पुलिस के पूर्व शीर्ष अधिकारी की बेटी और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एक सांसद के बेटे सहित कुछ अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के बच्चे भी शामिल हैं।

इस बीच, नागा बाबू ने एक वीडियो बयान जारी कर स्पष्ट किया कि हालांकि उनकी बेटी निहारिका वहां मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी कोई गलती नहीं थी। सुपरस्टार चिरंजीवी के भाई नागा बाबू ने कहा, 'हमारी अंतरात्मा साफ है।' नागा बाबू ने सोशल मीडिया और मुख्यधारा के मीडिया से निहारिका के बारे में ‘अवांछित अटकलें’ नहीं फैलाने की अपील की।

पुलिस ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर तड़के पब में पार्टी किये जाने के संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से 142 ग्राहकों के अलावा होटल कर्मचारियों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि बाद में ग्राहकों को छोड़ दिया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com