उत्तराखंड : मामूली विवाद में पति को आया पत्नी पर गुस्सा, ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दी मौत

By: Ankur Tue, 29 June 2021 7:27:37

उत्तराखंड : मामूली विवाद में पति को आया पत्नी पर गुस्सा, ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दी मौत

उत्तराखंड के भगवानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें पति और पत्नी के बीच हुई कहासुनी में पति ने तैश में आकर पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरेश को रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। साथ ही महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि सोमवार को मृतका के पिता रामलाल निवासी ग्राम मझोल, देवबंद की तहरीर पर नरेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की हालत सुधरने पर उसे गिरफ्तार कर हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव दादूबांस निवासी नरेश और उसकी पत्नी गुड्डी रविवार शाम मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। गुस्से में आकर नरेश ने पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उसने खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया था। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं, मृतका के पति का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है। छुट्टी मिलने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड : आपसी विवाद को लेकर भट्टे के मालिक की गोली मारकर हत्या

# उत्तरप्रदेश : सिर पर डंडा मारकर पति ने ले ली पत्नी की जान, चरित्र पर शक के चलते था तैश में

# गोरखपुर : किसान की बेरहमी से पिटाई कर हत्या, पुराने विवाद में सरेआम लाठी से पीटा

# गोरखपुर : ऐसी जालसाजी से रहे सावधान, मदद के नाम पर 49 हजार की हुई लूट

# राखी सावंत बनना चाहती हैं मां, कहा-बहुत समय हो गया और अगर अब भी पति नहीं आए तो…

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com