जयपुर: झाड़ियों में मिला मानव भ्रूण, थैली में बांधकर फेंका, 5 घंटे पहले हुई थी डिलीवरी
By: Sandeep Gupta Thu, 23 Jan 2025 12:39:03
जयपुर के आमेर इलाके में मंगलवार दोपहर झाड़ियों में मानव भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। भ्रूण को करीब 5 घंटे पहले डिलीवरी के बाद थैली में बांधकर फेंक दिया गया था। आमेर थाना पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमॉर्टम के लिए SMS अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया है।
एसआई जितेन्द्र कुमार के मुताबिक, जयपुर-दिल्ली हाईवे पर श्मशान घाट के पास बनी छतरी के पास झाड़ियों में भ्रूण पाया गया। अज्ञात परिजनों ने इसे काली-पीली थैली में बांधकर मंगलवार सुबह फेंक दिया था। दोपहर के करीब 12 बजे स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में भ्रूण बंधी थैली देखी, जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई
आमेर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए और भ्रूण को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि भ्रूण लगभग 8 महीने का था और डिलीवरी के करीब 5 घंटे बाद उसे फेंका गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात परिजनों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़े :
# भीलवाड़ा: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, 50 मीटर दूरी तक बिखरे मिले बॉडी पार्ट्स