सिरोही में आज सड़क हादसे का वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसमें बाइक पर जा रहे मां-बेटे को ट्रक ने टक्कर मार दी और मां को कुचलते हुए ट्रक निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि महिला के अंगों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए जिन्हें चादर में इकट्ठा कर अस्पताल पहुंचाया गया। बेटा शव से लिपटकर रोता रहा। पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर बमुकश्किल उसे शव से अलग किया। घटना की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज एएसआई राजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। सड़क पर बिखरे पड़े शव के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं कुछ समय के लिए बाधित हुए यातायात को सुचारु करवाया। भावरी पंचायत के वार्ड पंच गिरधर मोहरेसा मौके पर पहुंचे।
नदिया गांव की रहने वाली गीता पत्नी बगाराम भील अपने बेटे सुरेश के साथ मंगलवार को देलदर की ओर जा रही थी। स्वरूपगंज के रीको एरिया क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे गीता नीचे गिर गई। उसके ऊपर से ट्रक गुजर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटा सुरेश घायल हो गया। गीता के शरीर के कई अंग अलग हो चुके थे। सुरेश मां के शव से लिपटकर रोने लगा। काफी देर बाद समझा-बुझाकर उसे शव से अलग किया गया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है। गीता के पति बगाराम भील नरेगा में मजदूरी करते हैं। बेटे सुरेश, सवाराम व मुकेश भी मजदूरी करके परिवार पालते हैं।