नागौर : दो बाइक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, टक्कर में गई 2 युवकों की जान, 3 लोग घायल

By: Ankur Tue, 07 Sept 2021 11:18:45

नागौर : दो बाइक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, टक्कर में गई 2 युवकों की जान, 3 लोग घायल

जिले के भावंडा पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो तेज रफ़्तार बाइक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में 2 युवकों की जान चली गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला, एक बच्चा और एक युवक शामिल हैं। घायलों को प्राइमरी ट्रीटमेंट के लिए रूण PHC में भर्ती किया गया। वहीं दोनों शव खींवसर CHC की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जिनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

हेड कांस्टेबल भगवान राम ने बताया कि हादसा सैनणी-भटनोखा सड़क पर हुआ। लक्ष्मण चौकीदार (31) अपने गांव सैनणी से अपनी पत्नी प्रेस्ता देवी (28) व 10 महीने के बीमार बेटे के साथ रूण PHC में इलाज के लिए जा रहा था। तभी सामने से बाइक पर आ रहे मुकेश चौकीदार (18) की बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। तेज रफ़्तार दो बाइक में हुई इस जोरदार भिड़ंत में सैनणी निवासी लक्ष्मण चौकीदार व मुकेश चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रेस्ता देवी, उसका बेटा और मुकेश के साथ बैठा सुनील (15) घायल हो गए, जिन्हें रूण PHC में प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद छुट्टी दे दी गई। दोनों शव खींवसर CHC की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जिनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# CT Scan कराने पहुंचे मिलिंद सोमन, फोटो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल, कहा - 'कितने पैसे मिले...'

# चौथा टेस्ट : विराट कोहली ने बताया किसने पलटा पासा, जो रूट की नजर में ये रहे हार के कारण

# केरल के लिए राहत की खबर, निपाह वायरस से दम तोड़ने वाले बच्चे के संपर्क में आए 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

# निपाह वायरस पर AIIMS एक्सपर्ट ने चेताया- फल को बिना धोए खाने की आदत जानलेवा साबित हो सकती है

# MP News: दमोह में बारिश के लिए अंधविश्वास में डूबा गांव, महिलाओं ने बच्चियों को निर्वस्त्र कर घुमाया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com