ओडिशा : बेपटरी हुई मालगाड़ी, टिकट काउंटर तक पहुंच गए डिब्बे, 3 यात्रियों को कुचला
By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Nov 2022 10:13:03
ओडिशा के जाजपुर में कोरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह 6:40 मिनट पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दौरान 3 यात्री इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई,जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज तड़के एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के डिब्बे प्लेटफॉर्म पर बने वेटिंग हाल और टिकट काउंटर तक पहुंच गए।
हादसे से दो रेल लाइनें अवरुद्ध हो गईं। स्टेशन भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। राहत दल, रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मालगाड़ी के डिब्बों के नीचे कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि किस वजह से यह दुर्घटना हुई है, यह जानने के लिए जांच के निर्देश दिए गए हैं। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों सेवा को बंद कर दिया गया है।