अमेरिका : वैक्सीन लगा चुके लोगों को मिली मास्क से आजादी

By: Ankur Fri, 14 May 2021 5:34:06

अमेरिका : वैक्सीन लगा चुके लोगों को मिली मास्क से आजादी

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दुनिया में अमेरिका से सामने आए हैं जहां अब वैक्सीनेशन का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा हैं। वैक्सीनेशन की तेजी का ही असर हैं कि अब अमेरिका में मामले नियंत्रित सामने आ रहे हैं। इसी के साथ ही यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने उन लोगों को मास्क से आजादी दी हैं जो वैक्सीन लगवा चुके हैं। बता दें कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर टीकाकरण का काम हुआ है। यहां तकरीबन सभी वयस्कों को टीका लगाने का काम पूरा हो चुका है। हाल ही में बच्चों में टीकाकरण को मंजूरी दी गई है।

अमेरिका में टीका लगा चुके लोग अब बिना मास्क पहने या 6 फीट की दूरी से अपनी गतिविधियां कर सकते हैं। हालांकि ये नियम उन जगहों पर लागू नहीं होगा जहां अभी टीकाकरण चल रहा है या सरकार ने अभी भी पाबंदिया लगा रखी हैं। इसे लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने सीडीसी की जमकर तारीफ की।

बाइडन ने कहा कि अभी कुछ ही समय पहले मुझे पता चला है कि सीडीसी ने पूर्ण टीका लगा चुके लोगों के लिए मास्क की अनिवार्यता हटा दी है। ये एक बड़ी उपलब्धि है। एक महान दिन है। ये इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमने देश में अधिकतर अमेरिकियों को बेहद कम समय में टीके लगाए हैं। बाइडन ने कहा, पिछले 144 दिन से हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने दुनिया का नेतृत्व किया है। और ये कई लोगों की कड़ी मेहनत से सफल हो सका। वैज्ञानिक, रिसर्चर्स, दवा कंपनियां, नेशनल गार्ड, यूएस मिलिटरी, फेमा, सभी गवर्नर, डॉक्टर, नर्सों ने कड़ी मेहनत की है।

ये भी पढ़े :

# चीन की एक और शर्मनाक हरकत, शहर सुंदर बनाने के नाम पर ऊंची दीवारों से ढकी मस्जिद

# पाकिस्तान : लॉकडाउन बना महिलाओं के लिए अभिशाप, बढ़े घरेलू हिंसा के मामले

# भारत में लगाई गई रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की पहली डोज, कीमत का भी हुआ ऐलान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com