अजमेर: अब घर के पास मिलेगा मुफ्त उपचार - विधानसभा अध्यक्ष ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

By: Sandeep Gupta Sat, 11 Jan 2025 10:22:47

अजमेर: अब घर के पास मिलेगा मुफ्त उपचार - विधानसभा अध्यक्ष ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि आने वाले समय में अजमेर चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान के बड़े शहरों में शुमार हो जाएगा। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध होंगी, और आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोगों को उनके घर के पास ही सामान्य बीमारियों का इलाज प्रदान करेंगे। यहां शुगर और बीपी जैसी बीमारियों की दवाइयाँ भी उपलब्ध रहेंगी।

शुक्रवार को अजमेर उत्तर क्षेत्र के आंतेड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम अजमेर उत्तर के प्रत्येक निवासी को उनके घर के पास चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं। अब क्षेत्र के लोग जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। आरोग्य मंदिर मोहल्लों में सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए वरदान साबित होंगे।

उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी, जिसके लिए बजट में घोषणा की जा चुकी है। इसके निर्माण पर 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। इसके अलावा, राज्य बजट में अजमेर उत्तर क्षेत्र में नए सैटेलाइट अस्पताल की भी घोषणा की गई है, जिसकी निर्माण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में पंचशील क्षेत्र में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी, जिससे आमजन को राहत मिल रही है। इस प्रकार के अस्पताल अब लोगों के घर के पास उपलब्ध हैं, जिससे उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ता।

इस अवसर पर श्री रमेश सोनी, पार्षद रूबी जैन और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा ने आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े :

# अजमेर में सड़कों के नवनिर्माण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com