छत्तीसगढ़ : चार बच्चों के लिए मौत बनकर आई आकाशीय बिजली, बांध के पास मिले शव

By: Ankur Tue, 06 July 2021 9:03:42

छत्तीसगढ़ : चार बच्चों के लिए मौत बनकर आई आकाशीय बिजली, बांध के पास मिले शव

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार को तब सनसनी मच गई जब आकाशीय बिजली आसमान से आफत बनकर आई। यहां आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ टोली गांव में सोमवार को बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई जिनके शव बांध के पास मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस दल ने ग्रामीणों की मदद से लापता बच्चों की खोज शुरू की। आज सुबह दोनों बच्चों सुंदरी और आकाश का शव बांध से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि बच्चों का की मृत्यु बिजली गिरने से हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

बिजली गिरने से चार बच्चों राजकुमारी (चार वर्ष), अनुज (पांच वर्ष), सुंदरी (चार वर्ष) और आकाश (सात वर्ष) की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि पहाड़ टोली गांव के चार बच्चे खेलते हुए घर से खेत की तरफ निकले थे। जब देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तब उनके परिजन ने उनकी खोज शुरू की। इस दौरान क्षेत्र में गरज चमक के साथ तेज बारिश भी शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि परिजन जब देर शाम खेत के करीब बांध के किनारे पहुंचे तब उन्होंने राजकुमारी और अनुज का शव देखा। दो बच्चे लापता थे। बच्चों की मौत बिजली गिरने से हुई थी।

ये भी पढ़े :

# बिहार : कोरोना के इस मामले ने बढ़ाई डॉक्टर्स की चिंता, ब्लैक फंगस ऑपरेशन के बाद फिर पॉजिटिव हुआ मरीज

# हरियाणा : 98.62 प्रतिशत तक पहुंच गई कोरोना रिकवरी दर, नहीं मिला आठ जिलों में कोई नया केस

# उत्तराखंड में सुस्त पड़ती जा रही कोरोना की रफ्तार, घटकर 1538 हुए एक्टिव केस

# पंजाब : मामूली विवाद बना जानलेवा, दो सगे भाइयों ने चाकू घोंपकर की युवक की हत्या

# जोधपुर : शादीशुदा होते हुए महिला ने कोर्ट से मांगी प्रेमी के साथ लिव इन में रहने की सुरक्षा, पति के घर में की लूट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com