झारखंड : पुलिस को मिली नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी, नशीली दवाओं के साथ पांच अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

By: Ankur Fri, 08 Oct 2021 7:03:26

झारखंड : पुलिस को मिली नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी, नशीली दवाओं के साथ पांच अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कारवाई कर रही हैं जो कि आज के युवाओं की नसों में जगर घोलने का काम कर रहे हैं। ऐसे में बीते दिन गुरुवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जहां झारखंड के चतरा जिले में नशीली दवाओं के साथ पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी उत्तर प्रदेश में ड्रग्स की तस्करी करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के गिद्दौर, इटखोरी और मयूरहंड थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई थी। पुलिस के अनुसार, सबसे पहले इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज गांव से तीन लोगों को पकड़ा गया, इसके बाद गिद्दौर और मयूरहंड थाना क्षेत्रों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से दो किलो ब्राउन शुगर और इतनी ही मात्रा में अफीम बरामद की गई है। इसके अलावा, एक चौपहिया वाहन के अलावा 7.57 लाख रुपये नकद और 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश : पबजी की लत ने नाबालिगों को बनाया लुटेरा, महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे लूट

# क्रूज रेव पार्टी में आर्यन खान के पकड़े जाने पर साध्वी प्रज्ञा ने शाहरुख पर किया तीखा हमला, कहा- इन लोगों ने की पाकिस्तान की सहायता

# रणजीत सिंह हत्याकांड में दोषी पाए गए डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सहित पांच अन्य, 12 अक्टूबर को होगा सजा का ऐलान

# दिल्ली : युवक ने लिया था दो हजार रुपये का कर्ज, नहीं दे पाया ब्याज तो गोली मारकर की गई हत्या

# Nobel Prize 2021 : अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए दिए गए शांति के नोबेल पुरस्कार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com