हरियाणा के नारनौल शहर में प्रिंटिंग प्रैस चलाने वाले एक व्यापारी के साथ ठगी करने का मामला सामने आया हैं जहां ठग ने शादी के कार्ड छपवाने के नाम पर कॉल की और बारकोड स्कैन करवा खाते से लाख रूपये निकाल लिए। खाते से नकदी साफ होने का मैसेज आते ही पीड़ित ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। साथ ही अपने खाते को बंद कराया। नारनौल शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी हैं।
शहर के कैलाश नगर की गली नंबर-10 में रहने वाले सुधीर कुमार ने नारनौल की गोपाल गौशाला मार्केट में प्रिंटिंग प्रैस खोली हुई हैं। उसके पास गुरुवार को एक शख्स की कॉल आई। कॉल करने वाले ने सुधीर कुमार से शादी के कार्ड छपवाने की बात की और पूरी जानकारी जुटाई। शातिर ने सुधीर को कहा कि वह एडवांस पैसे ऑनलाइन जमा करा सकता है। इसके लिए उसे खाता नंबर देने होंगे। सुधीर शातिर ठग की बातों में आ गया और ठग ने एक रुपए खाते में डालने की बात कहकर चैक करने की बात की। एक रुपए सुधीर के खाते में आ चुका था।
उसके बाद शातिर ठग ने उसके मोबाइल नंबर पर एक बारकोड भेजा। बारकोड स्कैन नहीं होने पर शातिर ठग ने किसी दूसरे नंबर पर बारकोड भेजने की बात की। सुधीर ने अपने पड़ौसी गोविंद सैनी का मोबाइल नंबर उसे दे दिया, जिसपर ठग ने फिर से एक बारकोड भेजा। इस बारकोड को स्कैन करते ही सुधार के खाते से नकदी कटनी शुरू हो गई। पहले 25 हजार फिर 24 हजार 999, इसके बाद दो अन्य बार खाते से नकदी कटी। कुल 99 हजार 998 रुपए उसके खाते साफ हो गए।