कोटा : पेट्रोल पंप के नजदीक आग का गोला बनी चलती कार, ड्राइवर व दोस्त ने उतर बचाई जान

By: Ankur Thu, 29 July 2021 11:10:21

कोटा : पेट्रोल पंप के नजदीक आग का गोला बनी चलती कार, ड्राइवर व दोस्त ने उतर बचाई जान

शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के एरोड्रम सर्किल पर बीती रात हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां चलती कार अचानक ही आग का गोला बन गई। यह घटना पेट्रोल पंप के नजदीक हुई। प्रत्क्षदर्शियाें ने बताया कि कार में जिस जगह पर लगी थी। वहां से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप था। आग से इतनी तेज लपटें निकल रही थी मानाें वह पेट्रोल पंप तक पहुंच जाएगी, लेकिन लाेगाें ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग काे दी। जिससे समय रहते आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा हाेने से टल गया। कार पूरी तरह जलकर खाक हा़े गई। आग लगने के कारण सामने नहीं आए है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण कार में आग लगी थी।

कार सवार चेतन तेजारा अपने साथी के साथ भामाशाह मंडी से एरोड्राम की तरफ आ रहे थे। जैसे ही विज्ञान नगर फ्लाई ओवर के नीचे उतरे, ताे उन्हें कार में वायरिंग जलने की बदबू आई। इस पर उन्हाेंने एरोड्राम सर्किल से कुछ ही दूरी पर कार काे राेका और कार से बाहर आ गए। उनके बाहर निकलते ही कार ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। आग की लपटे 3 फीट ऊपर उठने लगी। वहां से गुजरने वालाें ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल काे दी। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, कार पूरी तरह जलकर खाक हा़े चुकी थी। आग लगने से रोड पर हड़कंप मच गया। सड़क पर जाम लग गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

ये भी पढ़े :

# बूंदी : मूसलाधार बारिश ने मचाया हाहाकार, फसलों के साथ आशियाने हुए तबाह, उठी मुआवजे की मांग

# आवेदन शुरू होने से पहले ही कोर्ट में जा सकती हैं RAS-2021 भर्ती, दिव्यांगों के लिए नहीं रखी 4% आरक्षण के तहत सीट

# UP News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, 15 अगस्त से पहले बरेली से मुंबई-बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट्स

# यूपी: एंबुलेंस हड़ताल ने ली बुजुर्ग महिला की जान, 2 घंटे तक कटी टांगों के साथ तड़पती रही सड़क पर; देखते रहे पुलिस वाले

# UP में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में आया बड़ा उछाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com