'उद्धव को मारता तमाचा' वाले बयान पर घिरे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, दर्ज हुई FIR

By: Pinki Tue, 24 Aug 2021 10:55:25

'उद्धव को मारता तमाचा' वाले बयान पर घिरे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, दर्ज हुई FIR

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के खिलाफ मंगलवार को पुणे के चतुरश्रिंगी पुलिस स्‍टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर युवा सेना की ओर से दर्ज कराई गई है।

दरअसल, राणे ने रायगढ़ जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।’ राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को संबोधित करते समय सीएम ठाकरे यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुए हैं। बता दे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे पहले शिवसेना में थे, जो बाद में कांग्रेस में आ गये और फिर, 2019 में वह बीजेपी में शामिल हो गए।

वहीं राणे के इस बयान की शिवसेना ने कड़ी निंदा की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंबई और कई अन्य स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को चिकन चोर बताया गया है। इस बीच शिवसेना के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से सांसद विनायक राउत ने कहा कि राणे मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com