चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए महबूबा मुफ्ती के खिलाफ FIR दर्ज

By: Rajesh Bhagtani Wed, 29 May 2024 2:13:06

चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए महबूबा मुफ्ती के खिलाफ FIR दर्ज

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए वोटिंग के दिन महबूबा मुफ्ती ने 25 मई को बिजबेहरा में धरना दिया था। एफआईआर दर्ज होने पर महबूबा मुफ्ती की भी प्रतिक्रिया आई है।

महबूबा मुफ्ती ने लिखा, "यह जानकर आश्चर्य हो रहा है कि एमसीसी का उल्लंघन करने के आरोप में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीडीपी ने सरकार के खिलाफ सच बोलने की कीमत चुकाई है। हमारा प्रदर्शन भारत सरकार के खिलाफ वोटिंग से पहले स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत कर पीडीपी के सैंकड़ों पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने को लेकर था।"

महबूबा मुफ्ती ने आगे लिखा, "इतने से भी मन नहीं भरा तो हमारे मतदाताओं को आतंकित करने और उन्हें मताधिकार के इस्तेमाल से रोकने के लिए उसी प्रशासन ने पीडीपी के पारंपरिक गढ़ में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।''

एफआईआर में लिखा गया है, ''25 मई को महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में पीडीपी के नेता बिजबेहरा शहर में जुटे और पार्टी कार्यकर्ताओं को रिहा करने को लेकर नारेबाजी की जो कि चुनावी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है। पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग को ब्लॉक कर दिया और बिजबेहरा के मुख्य केंद्र में एक घंटे से ज्यादा वक्त तक प्रदर्शन किया जो कि अनंतनाग-राजौरी में लागू धारा 144 का उल्लंघन है। यह अपील की जाती है कि महबूबा मुफ्ती और उन कार्यकर्ताओं के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाए, जिनकी पहचान पुलिस ने की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com