उत्तरप्रदेश : परिवार से मिलने मायके गई महिला से चचेरे भाई ने की छेड़छाड़, पुलिस का कहना मामला पारिवारिक

By: Ankur Thu, 17 June 2021 3:58:41

उत्तरप्रदेश : परिवार से मिलने मायके गई महिला से चचेरे भाई ने की छेड़छाड़, पुलिस का कहना मामला पारिवारिक

उत्तरप्रदेश के मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया हैं जिसमें एक महिला ने अपने ही चचेरे भाई पर आरोप लगाए हैं। यहां परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजकर आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने मामले को आपसी विवाद के चलते मारपीट का बताकर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक है। मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। छेड़छाड़ का आरोप निराधार है।

बुधवार रात में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी निवासी महिला की शादी नोएडा के दादरी में हुई है। मंगलवार को महिला अपने परिवार वालों से मिलने के लिए मयके में आई थी। महिला बुधवार रात में पड़ोसी के घर से अपने घर जा रही थी। आरोप है कि तभी उसका चचेरा भाई मोहम्मद अली उर्फ सोनू रास्ते में मिला और छेड़छाड़ करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आरोपी तब तो वहां से चला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी मोहम्मद अली अपने साथ सरताज व तीन-चार अन्य साथियों को लेकर महिला के घर पहुंचा। इस दौरान आरोपी मोहम्मद अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला व उसके पिता और भाइयों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। महिला व उसके पिता घायल हो गए। महिला के पिता ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की तहरीर दी है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : मनचले ने की युवतियों के साथ छेड़छाड़, बहनों ने युवक को बाइक से गिराकर की जमकर पिटाई

# पंजाब : नाबालिग लड़की को भगाने के जुर्म में युवक था थाने में बंद, फंदा लगा लड़के ने दी जान

# अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस की पूर्व पत्नी ने दिखाई दरियादिली, 19800 करोड़ रुपये का किया दान

# MP Unlock : अब स्कूल खोलने की तैयारी, सभी सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों को आना होगा, छात्रों के लिए चलेगी ऑनलाइन क्लास

# भारतीय स्टेट बैंक में निकली बेहतरीन नौकरियां, इंटरव्यू में परफॉरमेंस से होगा चयन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com