जयपुर : खराब मौसम ने किया टिकैत की सभा के रंग को फीका, अब संसद पर अपनी फसल बेचने का किया ऐलान

By: Ankur Wed, 24 Mar 2021 2:03:51

जयपुर : खराब मौसम ने किया टिकैत की सभा के रंग को फीका, अब संसद पर अपनी फसल बेचने का किया ऐलान

बीते दिन जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम में किसान महापंचायत की सभा थी जिसमें लाखों किसान हिस्सा लेने वाले थे लेकिन मौसम खराब होने की वजह से कुछ लोग ही आ पाए। किसान महापंचायत में पांडाल का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा खाली ही रहा। आयोजकों ने आंधी व बारिश के कारण फसल की चिंता के कारण किसानों के नहीं आने की दलील दी। महापंचायत में टिकैत ने दिल्ली में फिर ट्रैक्टर रैली की हुंकार भरी और बेरिकेड्स तोड़े जाने की बात कही।

टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फसल कही पर भी बेचने की बात कही है तो किसान संसद पर अपनी फसल बेचेंगे। संसद से अच्छी जगह कहां हो सकती है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपने ट्रेक्टर फिर से तैयार कर लो। दिल्ली में बेरिकेड्स तोड़कर ट्रैक्टर रैली होगी। अब किसान युवाओं को जागना होगा और आगे बढ़ना होगा। अब जय राम और जय भीम के नारे साथ लगाएं। अल्लाह हो अकबर भी बोलने होगा और हर हर महादेव भी। मंच से वक्ताओं ने 26 मार्च को भारत बंद का आव्हान भी किया।

महापंचायत के दौरान खराब मौसम ने माहौल बिगाड़ दिया। तेज आंधी के कारण पांडाल के पाइप कई जगह से उखड़ गए। कई जगह पांडाल टूटकर गिर गया। तंबू का पाइप युवक के सिर पर गिरने से गंभीर घायल हो गया।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : पुलिसकर्मी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, ओटीपी पूछकर खाते से निकाले 2.55 लाख रुपए

# जयपुर : बेखौफ बदमाश बना रहे घर में अकेली महिलाओं को निशाना, दूध-चीनी लेने के बहाने तोड़ ले गया चेन

# बांसवाड़ा : माही नदी में मिला लापता युवक का शव, जन्मदिन ले दिन ही कूदकर दी जान

# बांसवाड़ा : प्रेमिका ने ही युवक को उतारा मौत के घाट, ली पति और उसके दोस्त की मदद

# जोधपुर : ट्रक के कुचलने से हुई युवती की हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com