उदयपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा नकली शराब बनाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड, कुल सात लोग गिरफ्तार

By: Ankur Fri, 30 July 2021 12:07:16

उदयपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा नकली शराब बनाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड, कुल सात लोग गिरफ्तार

जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं और गुजरात-राजस्थान सीमा से 50 किलोमीटर दूर खेरवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में कारवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। नकली शराब का कारोबार एक घर से संचालित हो रहा था। पूछताछ में सामने आया है कि नकली शराब बनाकर बोतल में पैककर एक-एक दर्जन कार्टून को गुजरात भेजा जाता था। सीमा से पास होने से अनेला गांव से आसानी से शराब को हिम्मतनगर सहित कई शहरों में पहुंचा दिया जा सकता था। पुलिस ने 50 लीटर नकली शराब की पैक बोतलों सहित 3 वाहनों को भी जब्त किया है।

SP डॉ राजीव पचार ने बताया कि अवैध शराब की धरपकड़ के लिए जिलेभर में थानाधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी बीच खेरवाड़ा के अनेला गांव में नकली शराब बनाने और परिवहन की जानकारी मिली। इस पर एएसपी मुकेश सांखला और ऋषभदेव डिप्टी विक्रम सिंह के नेतृत्व में खेरवाड़ा- पहाडा थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। SP पचार ने बताया कि नकली अंग्रेजी शराब निर्माण और अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में मास्टरमाइंड ललित बरंडा, खेरवाड़ा निवासी हरीश, खुशाल, शिवनारायण, रोहित, निर्मल और मुकेश को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि अनेला गांव में ललित बरंड्डा के घर सुबह दबिश दी गई तो आरोपी अपने साथियों के साथ नकली शराब की खेप को गुजरात पहुंचाने की तैयारी में था। टीम ने घर मे दबिश देते हुए घर से 400 से ज्यादा खाली बोतले, 1 ड्रम केमिकल, 50 लीटर स्प्रिट, दो कट्टो में भरे स्टिकर, दो कट्टो ने मैकडोल शराब बोतलों के कवर जब्त किए गए।

ये भी पढ़े :

# CBSE 12th Result 2021: इंतजार हुआ खत्म, आज दोपहर 2 बजे जारी होंगे 12वीं के रिजल्ट

# मिर्जापुर में ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत

# यूपी के करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत, इस साल भी बिजली की दरों में नहीं होगा इजाफा

# DMK नेता की फिसली जुबान, बिहार के लोगों पर की नस्लीय टिप्पणी, बोले- कम दिमाग वाले ये लोग हमारी नौकरियां छीन रहे

# कर्नाटक में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज दिल्ली में PM मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे CM बोम्मई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com