जयपुर : महिला का रेप कर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल, पीड़िता ने की सुसाइड की कोशिश
By: Ankur Sun, 27 Feb 2022 6:37:53
राजधानी जयपुर से महिला का रेप कर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोसी ज्वेलरी व्यवसायी है जी महिला से 5 लाख रुपए हड़प चुका हैं। परेशान पीड़िता ने सुसाइड का प्रयास किया तो मामले का खुलासा हुआ। महिला के पति की ओर से 30 साल के पड़ोसी ज्वेलरी व्यवसायी कमलेश सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना जयपुर जिले के चौमूं इलाके की है। 5 दिन पहले महिला ने चुन्नी से फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। चुन्नी टूट जाने के कारण महिला जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई। महिला का पति कमरे में पहुंचा तो पत्नी काे अचेत देखकर होश उड़ गए। वह उसे तुरंत निजी हॉस्पिटल लेकर गया। जहां महिला की हालत सही होने पर उसने कारण पूछा। महिला ने आपबीती पति को बताई।
एसएचओ हेमराज ने बताया कि आरोपी सामोद का रहने वाला है। जिसकी चौमूं में ज्वेलरी की शॉप है। करीब 2 साल पहले उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इसी दौरान कमलेश सैनी घर आया था। पत्नी से बातचीत करने के दौरान साथ लाई कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए ऑफर किया था। कोल्ड ड्रिंक पीते ही महिला बेहोशी हो गई थी। आरोपी कमलेश ने इसका फायदा उठाकर रेप किया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। युवक महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करता रहा। बार-बार रेप के दौरान डरा-धमकाकर आरोपी ने गहने और करीब 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। अब ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए की मांग करने लगा। परेशान होकर महिला ने सुसाइड करने का प्रयास किया। शनिवार देर शाम पीड़िता ने रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया।
ये भी पढ़े :
# गोलगप्पा शेक, जिसे बनता देख ही फूड लवर्स हुए आगबबूला
# मुंह में नोट फंसाकर दुल्हन ने ढोल की बीट्स पर किया गजब का भांगड़ा, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
# भुबन बादायकर का 'कच्चा बादाम' हुआ पुराने अब सोशल मीडिया पर छाया अमरूद वाले चचा का जलवा, देखे वीडियो
# बैकलेस-स्ट्रैप्लेस ब्रा में घर से निकली उर्फी जावेद, यूजर्स बोले- लकी कैमरामैन
# भरतपुर : 12वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच जारी