बम धमाकों से फिर दहला अफगानिस्तान, कार धमाके में हुई 8 की मौत 47 घायल

By: Ankur Sun, 14 Mar 2021 8:42:51

बम धमाकों से फिर दहला अफगानिस्तान, कार धमाके में हुई 8 की मौत 47 घायल

अफगानिस्तान लगातार आतंकवाद का सामना कर रहा हैं जहां आए दिन धमाके होते हैं और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला बम धमाका एक कार में हुआ जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 47 लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, वहीं हमले में अफगान सुरक्षा बल के 11 कर्मी भी घायल हुए हैं। इस धमाके की अबतक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

प्रांत के अस्पताल के प्रवक्ता रफीक शेरजई ने बताया कि घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका हैं। इस विस्फोट में 14 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस बीच नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में खतरनाक रूप से होने वाली वृद्धि की धमाके के कुछ घंटे के बाद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने निंदा की और कहा कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर में दोबारा बातचीत शुरू होने के बावजूद वहां आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है, यह ‘खतरनाक’ है।

ये भी पढ़े :

# कुवैत में बदलाव लाया मीटू आंदोलन, महिलाओं को मिली छेड़छाड़ का विरोध करने की ताकत

# बुर्के और मदरसों पर श्रीलंका का बड़ा फैसला, जल्द लग सकती हैं दोनों पर रोक

# रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कोरोना आने के एक साल पहले से जिंदा चमगादड़ पकड़ रहा था चीन

# WHO : कोविशील्ड से नहीं जम रहा ब्लड क्लॉट, जारी रखें टीकाकरण अभियान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com