अब अरुणाचल प्रदेश में आया भूकंप, तीव्रता 3.7
By: Priyanka Maheshwari Wed, 16 Nov 2022 11:01:17
भारत में एक बार फिर धरती डोली है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबहकरीब 09:55 पर अरुणाचल प्रदेश के लेपा रादा जिले में स्थित बसर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया गया कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.7 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अरुणाचल के बसर से 55 किलोमीटर दूर 10 किमी गहराई में था। फिलहाल, इस भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, लोगों ने इस भूकंप के झटके को अच्छे से महसूस किया और घरों में चीजों को हिलते हुए जरूर देखा। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 थी। भूकंप का केंद्र धरती से 5 किलोमीटर नीचे थे। भूकंप की तीव्रता काफी कम थी। ऐसे में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई।
बता दें कि इससे पहले नेपाल में शनिवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी वजह से इसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से लेकर उत्तराखंड तक महसूस किए गये। यह भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 101 किलोमीटर पूर्व -दक्षिण-पूर्व में में आया था। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं शोध केंद्र के मुताबिक, भूकंप 29.28 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 81.20 डिग्री पूर्वी देशांतर में बझांग जिले के पतादेबल में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। यह नेपाल में एक सप्ताह में तीसरा भूकंप है और इसका असर बिहार समेत भारत के कई हिस्सों में बार-बार महसूस किया गया।