अजमेर से एक शर्मनाक मामला सामने आया हैं जहां अपनी हवस की भूख को मिटाने के लिए शख्स ने दोस्त की नाबालिग बेटी को शिकार बनाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया हैं। पीड़िता आरोपी की ओर से धमकाने के कारण चुप्पी साधे थी। जब परिजन को पता चला तो पीड़िता थाने पहुंची। अलवर गेट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने दी रिपोर्ट में बताया कि गत 9 अगस्त को उनके घर में पार्टी थी। पिता के दोराई निवासी दोस्त को भी बुलाया गया। दोस्त शराब का सेवन कर आया। अपने साथ शराब व कोल्ड ड्रिंक भी लेकर आया। पीड़िता को उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाई। उसके बाद उसे होश नहीं रहा। राजकुमार शराब का नशा होने की बात कहकर घर पर ही रुक गया। रात्रि में राजकुमार ने उसके साथ दुराचार किया। आरोपी ने बदनाम करने की धमकी दी और पीड़िता ने चुप्पी साधे रखी। जब परिजन को यह बात पता चली तो पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।