भरतपुर : शराब के नशे में धुत ट्रक चालक का हाईवोल्टेज ड्रामा, कपड़े उतार किया जबरदस्त हंगामा

By: Ankur Thu, 10 June 2021 07:09:40

भरतपुर : शराब के नशे में धुत ट्रक चालक का हाईवोल्टेज ड्रामा, कपड़े उतार किया जबरदस्त हंगामा

भरतपुर जिले के अमोली टोल प्लाजा पर बुधवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला जिसमें शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। यहां ट्रक चालक अपने कपड़े उतार कर ट्रक के ऊपर चढ़ गया आयर गालियां बोलने लगा। शराब के नशे में धुत ट्रक चालक की वजह से टोल प्लाज़ा की एक लाइन जाम हो गई। इस ड्रामे की सूचना मिलते ही हलैना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को जैसे तैसे नीचे उतारा जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था इसलिए वह ड्रामा कर रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया उसके बाद जाम को खोला गया।

जानकारी के मुताबिक जयपुर की तरफ से एक ट्रक आया और वह टोल प्लाज़ा की गलत लाइन में घुस गया। टोलकर्मियों ने उसे अपने ट्रक को पीछे लेने को कहा, इस बात पर ट्रक चालक और टोलकर्मियों की काफी देर तक बहस होती रही, लेकिन जैसे-तैसे ट्रक चालक अपने ट्रक को पीछे लेने लगा तभी उसके ट्रक का शीशा टूट गया। इससे ट्रक चालक तैश में आ गया और टोलकर्मियों से झगडे को उतारू हो गया। उसके हाथ में भी चोट आ गई। ट्रक चालक ने अपना ट्रक टोल की लाइन में खड़ा कर दिया और अपने कपड़े उतार कर ट्रक के ऊपर चढ़ गया और सभी को गलियां देने लगा टोलकर्मियों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह ट्रक से नहीं उतरा। इस दौरान टोल की लाइन में काफी लंबा जाम लग गया।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : थाने से आधा किलोमीटर की दूरी पर ही मकान में चल रहा था कैसिनो, छापा मार पकड़े गए 11 लोग

# उदयपुर : तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख रुपए की 370 किलो डोडा चुरा जब्त

# उदयपुर : कोरोना से बचने के लिए संक्रमण फैलाने का मामला, वैक्सीन की 200 डोज के लिए पहुंची 2000 की भीड़

# अलवर : सामने आया दूसरी लहर में संक्रमितों का सबसे छोटा आंकड़ा, तेजी से कम हो रहे अस्पतालों में मरीज

# बीकानेर : 30 नए संक्रमितो के मुकाबले 55 रोगियों ने किया रिकवर, चार सौ से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com