रांची में दीए जलाकर बस में सो गए ड्राइवर और कंडक्टर, आग लगने से दोनों की जलकर मौत
By: Priyanka Maheshwari Tue, 25 Oct 2022 09:48:13
रांची लोअर बाजार थाना इलाके के खादगढ़ा बस स्टैंड पर बस में सो रहे ड्राइवर और कंडक्टर की दीपावली की रात जलकर मौत हो गई।ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी के अंदर ही दीपावली की रात पूजा की। इस दौरान भगवान की मूर्तियों के सामने दीए जलाए और खील-बताशे का भोग लगाया। फिर दोनों ने भोजन किया और कुछ देर बाद गहरी नींद में सो गए। इसी बीच बस में जलते दीए की लौ से आग भड़क गई और कुछ ही मिनटों में पूरी बस धधक उठी। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को बचने का मौका तक नहीं मिला और दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की टीम पहुंची तब तक बहुत लेट हो चुका था और बस जलकर राख हो गई थी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अधजले दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दें कि दिवाली की रात आग लगने की दर्जनों घटनाएं भी सामने आई हैं। देश की राजधानी नई दिल्ली में दिवाली की रात आग लगने की कुल 201 घटनाएं सामने आई हैं। कहीं दुकान में आग लगी तो कहीं रेस्टोरेंट खाक हो गया। रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में एक डीडीए मार्किट रेस्टोरेंट में आग लगी, जिसके कारण काफी नुकसान होने की खबर है। आग को तकरीबन डाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने काबू किया।