बीकानेर : पेट्रोल के बाद अब डीजल ने बनाया रिकॉर्ड, 100 रुपए के पार हुई कीमत

By: Ankur Sat, 26 June 2021 1:53:50

बीकानेर : पेट्रोल के बाद अब डीजल ने बनाया रिकॉर्ड, 100 रुपए के पार हुई कीमत

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें लगातार सता रही हैं और यह थमने का नाम नहीं ले रही हैं जिसकी वजह से आमजन पर काफी बोझ पड़ रहा हैं। पहले पेट्रोल की कीमतों ने शतक लगाया था और अब डीजल के कीमत 100 रुपए के पार हो गई। शुक्रवार रात तेल कंपनियों ने एक बार फिर दाम बढ़ा दिए। पेट्रोल 37 और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई। बीकानेर में पेट्रोल अब 107.31 और डीजल 100.02 रुपए प्रति लीटर हो गई है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो गया है।

हर शहर में प्राइज अलग-अलग क्यों

हर शहर में पेट्रोल और डीजल के प्राइज अलग अलग होने की वजह टैक्स ही होती है। इसके अलावा कई बार ट्रांसपोर्ट की वजह से भी टैक्स अलग अलग हो जाता है, जैसे कई जगह ऐसी हैं, जहां रिफाइनरी से तेल पहुंचने में काफी मुश्किल होती है। ऐसे में वहां पेट्रोल और डीजल की कीमत ज्यादा हो सकती है। गौरतलब है कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वेट अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में बेहद ज्यादा है। ऐसे में पड़ोसी राज्यों की सीमा की नजदीक के पेट्रोल पंप की हालत लगातार सेल घटने से खराब होती जा रही है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : अचानक फटा कार का टायर, डिवाइडर से टकराकर उछली और ट्रॉले से टकराई, तीन की मौत

# Bhojpuri Song: समर सिंह का 'तू भी Coronaa से कम नहीं' गाना हुआ रिलीज, एक दिन में मिले लाखों व्यूज, देखे वीडियो

# भरतपुर : रिश्ते हुए शर्मसार, चाय में नशीला पदार्थ मिला जीजा ने साली से किया दुष्कर्म, बहन ने भी दिया साथ

# अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे आलिया-रणबीर और…, जानें-एक्टर से जुड़ी कुछ रोचक बातें

# कोलकाता: TMC MP मिमी चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ी, 'फर्जी कैम्प' में ली थी कोरोना वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com