दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By: Sandeep Gupta Fri, 13 Dec 2024 08:56:24

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख स्कूलों में एक बार फिर बम धमकी की खबर से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को बम की धमकी भरे ईमेल और कॉल प्राप्त हुए हैं। पहली धमकी भरी कॉल सुबह 4:30 बजे आई, जिसके बाद ईमेल भेजकर स्कूलों को बताया गया कि परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं और जल्द ही विस्फोट किया जाएगा। धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे। फिलहाल की गई जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

ईमेल में धमकी का विवरण

एक स्कूल को मिले ईमेल में धमकी देने वाले ने लिखा कि स्कूल परिसर में कई विस्फोटक रखे गए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि स्कूल प्रशासन छात्रों के बैग की नियमित जांच नहीं करता, जिससे यह गतिविधि आसानी से संभव हुई। धमकी में गुप्त डार्क वेब समूह और रेड रूम का जिक्र भी किया गया है। ईमेल में लिखा गया कि शुक्रवार और शनिवार (13 और 14 दिसंबर 2024) को स्कूलों में होने वाली पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (PTM) के दौरान बम विस्फोट किए जा सकते हैं। धमकी देने वालों ने इसे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को नुकसान पहुंचाने का सही समय बताया। ईमेल में धमकी देते हुए कहा गया कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर विस्फोट किया जाएगा।

संदेह के घेरे में शरारती तत्व

दिल्ली पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व का काम तो नहीं। ईमेल में PTM का जिक्र और धमकी का स्वरूप शरारत की ओर भी इशारा कर रहा है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अग्निशमन विभाग को अलग-अलग समय पर कॉल मिलीं। भटनागर इंटरनेशनल स्कूल के लिए सुबह 4:21 बजे, कैम्ब्रिज स्कूल के लिए सुबह 6:23 बजे और डीपीएस अमर कॉलोनी के लिए सुबह 6:35 बजे कॉल आई। छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दमकल गाड़ियां स्कूलों में तैनात की गई हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com