जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड को लेकर सवालों के घेरे में आई दिल्ली सरकार, BJP ने बोला हमला

By: Pinki Fri, 25 June 2021 12:57:43

जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड को लेकर सवालों के घेरे में आई दिल्ली सरकार, BJP ने बोला हमला

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा था। इस बीच सुप्रीम कोर्ट की एक पैनल ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के पीक पर जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड की। इससे 12 राज्यों की सप्लाई पर असर पड़ा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उस समय दिल्ली को करीब 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवशयकता थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की मांग 1200 मीट्रिक टन कर दी थी। दिल्ली में उस समय जितने ऑक्सीजन बेड थे, उसके हिसाब से दिल्ली को 289 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ही जरूरत थी।

केजरीवाल देश से माफी मांगे : गौतम गंभीर

पैनल की रिपोर्ट सामने आने के बाद बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि केजरीवाल में शर्म बची हो तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

केजरीवाल ने किया है जघन्य अपराध: संबित पात्रा

वहीं, पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में संबित पात्रा (Sambit Patra) ने केजरीवाल पर ऑक्सीजन को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम ने झूठ बोलकर 12 राज्यों को प्रभावित किया। आज सुप्रीम कोर्ट में ऑक्सीजन ऑडिट टीम ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की मांग को बढ़ा-चढ़ाकर बताया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा ने कहा, 'ऑक्सीजन को लेकर जिस प्रकार की राजनीति अरविंद केजरीवाल जी और दिल्ली सरकार ने की, आज उसका पर्दाफाश हुआ है।'

पात्रा ने कहा, 'दिल्ली में ऑक्सीजन ऑडिट पैनल की रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन की जरूरत को 4 गुना बढ़ाकर बताया गया।'

पात्रा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल के इस झूठ के कारण 12 ऐसे राज्य थे जो ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर अफेक्टेड हुए। क्योंकि सभी जगह से ऑक्सीजन की मात्रा काट कर दिल्ली भेजना पड़ा था।'

पात्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल 100% विज्ञापन और जीरो प्रतिशत कोविड मैनेजमेंट, के फार्मूला पर काम करते है । अरविंद केजरीवाल ने 1,000 करोड़ रुपये केवल विज्ञापन पर खर्च किये हैं। हिंदुस्तान की राजनीति में पहली बार 4 गुना झूठे साबित हो रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। ये छोटी बात नहीं है।अरविंद केजरीवाल को जनता को जवाब देना होगा।

प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि ऑक्सीजन की मांग जितनी थी। उससे 4 गुना ज्यादा मांग की और बाकि प्रदेशों को उसका नुकसान उठाना पड़ा, जिससे उनको कमी पड़ी। साथ ही कहा कि शोर मचाना कोई दिल्ली सरकार से सीखें।

रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य तौर पर दिल्ली में 284 से लेकर 372 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन ज्यादा सप्लाई की डिमांड करने के कारण दूसरे राज्यों पर इसका असर पड़ा। पैनल दिल्ली के 4 अस्पतालों के प्रबंधन से भी इस बारे में पूछताछ कर रहा है। इन अस्पतालों में बेड के हिसाब से ज्यादा ऑक्सीजन की खपत हुई है। इसमें सिंघल अस्पताल, अरुणा आसिफ अली अस्पताल, ईएसआईसी मॉडल अस्पताल और लिफेरे अस्पताल शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन अस्पतालों ने गलत डेटा दिया और दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया।

ये भी पढ़े :

# जाह्नवी कपूर ने शेयर की टॉपलेस फोटो, बोल्ड अंदाज पर फैन जमकर लुटा रहे हैं प्यार

# Delta+ Variant पर टीके के असर को लेकर एक्सपर्ट ने जताई चिंता, कहा - नया म्यूटेंट वैरिएंट चकमा दे सकता है

# Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में Delta+ वेरिएंट ने बढ़ाई दहशत, फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज

# बेबीकॉर्न मंचूरियन का चटपटा स्वाद सभी को आएगा पसंद #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com