दिल्ली सरकार 28 अप्रैल से 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित करना शुरू करेगी। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने यह जानकारी दी। इसी के साथ राजधानी में इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।
यह ऐलान विश्व लिवर दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद थे।
सरकारी इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि "28 अप्रैल को कुछ पहले लाभार्थियों को कार्ड सौंपे जाएंगे, जबकि बाकी लोगों को अगले कुछ हफ्तों में उनके घर पर कार्ड पहुंचा दिए जाएंगे।"
इससे पहले 10 अप्रैल को केंद्र सरकार की दो प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं — प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) — के तहत 19 लोगों को कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
27 विशेषताओं में 1,961 चिकित्सा प्रक्रियाएं मुफ्त
PMJAY योजना के तहत दिल्लीवासियों को 27 चिकित्सा विशेषज्ञताओं में कुल 1,961 प्रक्रियाओं के लिए नगद रहित इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना में दवाइयां, जांच, अस्पताल में भर्ती, ICU देखभाल, सर्जरी और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च भी शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में राजधानी में 80 स्थानों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर नियुक्त डॉक्टरों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत की जाएगी, न कि संविदा के आधार पर।
PMJAY योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना है।
आयुष्मान भारत कार्ड क्या है?
आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत पात्र लाभार्थियों को जारी किया जाता है। इस कार्ड से हर योग्य परिवार को सालाना ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होता है, जिसमें द्वितीयक और तृतीयक अस्पतालों में इलाज शामिल है। यह सरकार के 'सभी के लिए स्वास्थ्य' मिशन को मजबूती देता है।
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
स्टेप-दर-स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है:
1. सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और मेन्यू बार में 'क्या मैं पात्र हूँ' (Am I Eligible) विकल्प पर क्लिक करें।
2. अब आप NHA लाभार्थी पोर्टल पर पहुंचेंगे। यहां ‘Beneficiary’ चुनें और अपने मोबाइल नंबर, कैप्चा और OTP की मदद से लॉग इन करें।
3. योजना के रूप में 'PMJAY' चुनें, फिर अपना राज्य और ज़िला सिलेक्ट करें।
4. ‘Search By’ विकल्प में ‘Aadhaar Number’ चुनें और अपनी आधार जानकारी दर्ज करें।
5. इसके बाद, आपके परिवार के सदस्यों की सूची और उनके कार्ड की स्थिति दिखाई देगी।
6. अगर किसी सदस्य के कार्ड की स्थिति 'Not-Generated' है, तो ‘Action’ कॉलम में ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।
7. OTP के जरिए आधार से सत्यापन करें और सभी सदस्यों की जानकारी (जैसे मोबाइल नंबर) भरकर फॉर्म सबमिट करें।
8. आवेदन स्वीकृत होने के बाद आप अपने आयुष्मान भारत कार्ड को पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए किन दस्तावेज़ों की जरूरत होती है?
अगर आप आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:
• आधार कार्ड – पहचान और बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए
• आय प्रमाण पत्र – आर्थिक स्थिति की पुष्टि के लिए
• पारिवारिक दस्तावेज़ – जैसे मुख्यमंत्री पत्र, प्रधानमंत्री पत्र या राशन कार्ड
• जाति प्रमाण पत्र – आरक्षण या विशेष श्रेणी के लिए (यदि लागू हो)
• बैंक खाता संबंधित दस्तावेज़ – लाभ सीधे खाते में पहुंचाने हेतु
कौन कर सकता है आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन?
ग्रामीण और शहरी भारत के लिए पात्रता का निर्धारण मुख्य रूप से परिवार की आय और सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाता है। हालांकि, केंद्र सरकार ने सितंबर 2024 में एक बड़ा फैसला लेते हुए 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर देने का ऐलान किया।
इस फैसले के तहत अब वरिष्ठ नागरिक बिना आय की शर्त के इस योजना का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उन्हें ₹5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा।